दिल्ली. T20 World Cup 2021 टूर्नामेंट में ग्रुप मैच से ही टीम इंडिया बाहर हो गई थी. इसके बाद अब भारतीय टीम के पास खिताब जीतने का एक मौका और आने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ये टी20 वर्ल्ड कप पहले साल 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे 2 साल के लिए टाल दिया गया था. 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T20 World Cup 2022 टूर्नामेंट खेला जाएगा.

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर की गई बड़ी भविष्यवाणी

T20 World Cup 2022 टूर्नामेंट के लिए अब केवल 11 महीने का समय ही रह गया है, उससे पहले ही टीम इंडिया के खिताब जीतने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हुई है. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भविष्यवाणी की है. हरभजन सिंह ने बताया है कि टीम इंडिया में अभी 2 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो T20 World Cup 2022 का खिताब भारत को जीता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज होगा मुकाबला, नए कोच और नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम … 

दो खिलाड़ी भारत को दिलाएंगे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

हरभजन सिंह के मुताबिक, उन 2 खिलाड़ियों का नाम ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव है. हरभजन सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ‘मैं कुछ नए खिलाड़ियों को एक अलग भूमिका में देखना चाहता हूं. ईशान किशन जैसे खिलाड़ी को मैं नियमित रूप से खेलते हुए देखना चाहता हूं. उनमें काफी संभावनाएं हैं. वह अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे. मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए.’

जीता सकते हैं ये दो खिलाड़ी

हरभजन सिंह ने इसके बाद नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को खिलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ‘सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी है जो आपको मैच नहीं, टूर्नामेंट जीता सकते हैं. उनमें इतना अनुभव है और इतने शॉट हैं जो भारतीय टीम का काम आसान करते दिखेंगे. इसलिए उन्हें खिलाना ही चाहिए. सूर्यकुमार यादव एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी प्रारूप में फिट हो सकते हैं. उनके जैसा खिलाड़ी किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता है. उनके पास 360 डिग्री का खेलने का टैलेंट है.’

इसे भी पढ़ें – वनप्लस नॉर्ड 2 का नया एडिशन इतने रुपए में होगा उपलब्ध, मुफ्त में मिलेगा फोन का ये पार्ट … 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टुटा फैंस का दिल

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की शुरुआत बेहद भयानक रही थी. पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद रही सही कसर न्यूजीलैंड की टीम ने भी पूरी कर दी. न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से मात दे दी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारत संभल नहीं पाया और अगले लगातार 3 मैच जीतकर भी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गया.