स्पोर्ट्स डेस्क- साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सौरव गांगुली और उनकी कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है, साथ ही ये भी बताया कि ही उनकी कप्तानी में इंडियन क्रिकेट को आगे बढ़ाने में कितना सफलता हासिल हुई है। तो वहीं किस तरह से सौरव गांगुली ने आगे आकर बेबाकी से इंडियन टीम को लीड किया है। ये सब बातें ग्रीम स्मिथ ने एक स्पोर्ट्स चैनल के एक कार्यक्रम में की है।
ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि अगर आप दादा को छेड़ेंगे तो वो आपको उसका जवाब जरूर देंगे, मैंने दादा के साथ कुछ वक्त गुजारा है, हमारी कई बार फोन पर बात हुई है, वो हमेशा शांत रहते हैं मिनलसार हैं, अच्छी बातचीत के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
साल 2002 में नेटवेस्ट के फाइनल में जीत के बाद अपनी टी-शर्ट उतार कर हवा में लहराकर जश्न मनाने के वाकये को याद करे हुए स्मिथ ने कहा कि ये दादा का निर्भय होना दिखाता है। सौरव को ये करते हुए देखना सुखद था, ये उनके जुनून को दर्शाता है।
स्मिथ आगे कहते हैं कि ये दिखाता है कि भारत की जीत सौरव गांगुली के लिए कितने मायने रखती थी, खासकर इंग्लैंड में, वहां नेटवेस्ट ट्रॉफी में मिली चुनौतियों से पार पाना उनके लिए अहम था, घर के बाहर आकर जीत हासिल करने से भारतीय क्रिकेट को नई दिशा मिली, मुझे लगता है कि वो एक दृश्य है जिसकी वजह से हम सभी आज इसकी चर्चा कर रहे हैं।