दिल्ली. इन दिनों पूरी दुनिया में 16 साल की एक लड़की की चर्चा हो रही है. जिसने यूनाइटेड नेशंस में दुनिया के ताकतवर देशों के नेताओं को जमकर डांट लगाई.
स्वीडन की लड़की ग्रेटा थन्बर्ग ने दुनिया के सबसे बड़े मंच से ताकतवर देशों के नेताओं को पर्यावरण को बर्बाद करने के लिए जमकर लताड़ा. उसने कहा कि हमारी धरती को विकास के नाम पर बर्बाद करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई. ग्रेटा के यूनाइटेड नेशंस में दिये भाषण की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है.
ग्रेटा जब गुस्से से दुनियाभर के नेताओं को डांट रही थी तो सारे नेता चुपचार खामोशी से उसकी बात सुन रहे थे. ग्रेटा ने दुनिया भर के नेताओं से पूछा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरा पर्यावरण बर्बाद करने की.