दिल्ली. प्यार का सीजन चल रहा है. हर तरफ प्यार की बयार चल रही है. लोग अपने माशूक और माशूका को रिझाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. बस, इस प्यार के मौसम में एक मुस्कराहट के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. इन दिनों एक मासूम मुस्कराहट ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है.
वैलेंटाइन वीक में सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटे में एक मासूम सी, शोख सी और थोड़ी सी चंचल मुस्कराहट का हर कोई दीवाना बना बैठा है. हर किसी की जुबान पर इस परी का नाम चढ़ सा गया है. जिसे इसके बारे में कुछ नहीं मालूम वो भी इस लड़की के बारे में सबकुछ जान लेना चाहता है. कईयों ने तो अपना दिल सिर्फ इसकी फोटो देखकर ही हार दिया.
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अगर किसी की चर्चा हो रही है तो इस मासूम मुस्कराहट वाली लड़की की. आइए इस खूबसूरत बाला के बारे में आपको बताते हैं. दरअसल केरल की रहने वाली मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. सिर्फ 18 साल की प्रिया की मलयाली मूवी ओरू अडार लव अगले माह की 3 मार्च को रिलीज हो रही है.
बस एक फोटो सेशन के दौरान प्रिया ने शरारत में एक मुस्कान बिखेर दी फिर क्या था पूरा सोशल मीडिया प्रिया की मुस्कान पर फिदा हो गया. उनकी मुस्कराहट के न सिर्फ लोग दीवाने हो गए बल्कि हर कोई ये जानने में जुट गया कि इस खूबसूरत और मासूम मुस्कान वाली बाला का नाम क्या है. देखते ही देखते प्रिया इंटरनेट सेंसेशन बन गई. क्या आम, क्या खास हर कोई जानना चाहता है कि ये है कौन. तो आपने भी जान लिया होगा कि ये इंटरनेट सेंसेशन है कौन. आप भी इसकी मुस्कुराहटों पर निसार होना चाहते हैं तो हो सकते हैं. आखिर प्यार का मौसम है और आपको रोका किसने है.