राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजों के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष का एक ऐसा बयान सामने आया जिसके बाद राजनीतिक भूचाल आना तय था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में कहा कि NDA सरकार गलती से बनी है। यह कभी भी गिर सकती है। उनके इस बयानबाजी के बाद कभी कांग्रेस के नेता रहे और वर्तमान में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी बात कही है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस 2013, 2019 और 2024 चुनाव के दौरान की कांग्रेस की सीटें भी जोड़ लें तो बीजेपी की बराबरी नहीं कर पाएगी। 

बीजेपी कार्यालय के पीछे कॉम्प्लेक्स में लगी आग, मची अफरा-तफरी, CM और केंद्रीय मंत्री के दफ्तर पहुंचने से पहले हुआ हादसा

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके ऊपर भी समय-समय पर कुछ करने के लिए दबाव पड़ता है। इसी वजह से वे कह देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प साकार करेंगे। हम यह संकल्प लेते हैं कि जो मध्य प्रदेश की जनता ने 29 सांसदों को आशीर्वाद दिया है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तन-मन के साथ एक-एक क्षण देश की सेवा में देंगे। विकसित भारत का संकल्प साकार करेंगे।

सीएम ने किया पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ, डॉ मोहन बोले- देवस्थलों के प्रति हमारी आस्था को जोड़ने का है संकल्प

एक हफ्ते बाद तय होगी विभाग की प्राथमिकताएं

दूरसंचार मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद सिंधिया ने कहा कि एक हफ्ते बाद वह विभाग की प्राथमिकताएं तय करेंगे। उन्होने कहा, समझकर, सोच-विचार कर मानचित्र निकालूंगा। मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो विभाग को समझे बगैर टिप्पणी दे देते हैं। सोच समझ कर, नीति बनाकर काम करता हूं। 

केंद्रीय मंत्रियों का अभिनंदन समारोह स्थगित: महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे केंद्रीय मंत्री, सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के बाद लिया फैसला

पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर

आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों का पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने अभिनंदन करने के कार्यक्रम का आयोजन रखा है।केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर अपनी पारम्परिक आदिवासी वेशभूषा पहनकर इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m