मुंबई. रोजर फेडरर के खेल की पूरी दुनिया दीवानी है. टेनिस जगत के बेताज बादशाह रोजर फेडरर अपने खेल के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. टेनिस में 20 ग्रांड स्लैम जीत चुके फेडरर की दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी स्टीफन एडबर्ग ने जमकर तारीफ की है.

गौरतलब है कि एडबर्ग ने रोजर फेडरर को कोचिंग भी दी है. उन्होंने फेडरर की तारीफ करते हुए कहा कि इंजरी से उबरकर भी टेनिस में अपना मुकाम बनाना आसान काम नहीं है जो कि फेडरर ने बनाया है. एडबर्ग ने रोजर फेडरर के बारे में कहा कि फेडरर ने अपने करिअर की 97वीं ट्राफी जीती है जो वाकई में हर टेनिस प्रेमी के लिए खुशी की बात है.

दरअसल एडबर्ग अपने जीवन काल में एक भी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट नहीं जीत पाए थे लेकिन फेडरर ने सारे ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं. एडबर्ग ने कहा कि फेडरर जैसे शानदार खिलाड़ी का कोच होना अपने आप में ऐतिहासिक बात है. एक कोच के तौर पर फेडरर को खेलते हुए देखना वाकई में यादगार है.