मुंबई. फिल्मी पर्दे के हीरो कई बार असल जिंदगी में हीरो वाला काम कर देते हैं. जिससे उनकी हर कोई तारीफ करता है. ऐसे ही एक हीरो ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया.

मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में गणपति विसर्जन किया गया. नदियों, समुंदर या झीलों में गणेश जी की प्रतिमा और पूजा का अन्य सामान विसर्जित करने से इन स्थानों पर बेहद गंदगी हो जाती है. इसके साथ ही पानी में रहने वाले जीवों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो जाती हैं.

मुंबई में भारी तादाद में गणेश जी की मूर्तियां समंदर में विसर्जित की गई. जिसके बाद समंदर के किनारे बेहद गंदगी और कूड़ा जमा हो गया. फिर क्या था. अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके कलाकार रणदीप हुडा ने मुंबई के बीचों की सफाई अभियान में जुटे वालंटियर्स के साथ खामोशी से जुटकर इन बीचों की सफाई का काम शुरु कर दिया.

रणदीप ने सुबह 3.30 बजे से लेकर कई-कई घंटों तक मुंबई के मशहूर वर्सोवा बीच औऱ अक्सा बीच की सफाई की और आम आदमी की तरह इन बीच पर पड़ा कूड़ा करकट जमा किया औऱ उसे निकाला. वैसे रणदीप हुडा के साथ कई अन्य कलाकारों ने भी इस नेक काम में अपना रोल निभाया लेकिन रणदीप की इस काम के लिए हर तरफ तारीफ हो रही है. आखिर फिल्मों के हीरो ने असल जिंदगी में हीरो का रोल जो निभाया है.