गोरखपुर. एम्स के नजदीक जमीन दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से 10 लाख रुपये हड़प लिए. रुपये वापस मांगने पर जानमाल की धमकी दी. पीड़ित की सूचना पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है.

रामगढ़ताल, तारामंडल रोड, भरवलिया बुजुर्ग निवासी और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रबली यादव ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनको एक जमीन की जरूरत थी. उनके परिचित एम्स थाना क्षेत्र के गायत्री नगर, न्यू एयरफोर्स रोड के पास रहने वाले अश्वनी यादव उर्फ राजू यादव ने बताया कि उसकी पत्नी अनीता यादव के नाम से सिंघड़िया में जमीन का एग्रीमेंट है. जो एम्स के नजदीक है. उसी जमीन दिलाने की बात करने के लिए अश्वनी ने चंद्रबली को अपने घर बुलाया. वहां उसने पत्नी अनीता यादव और छोटा भाई अरुण यादव उर्फ काजू यादव और मां से मुलाकात कराई.

उन लोगों ने एक हजार वर्गफीट जमीन 28 लाख रुपये में दिलाने की बात कही. एडवांस के रूप में 10 लाख रुपये में जमीन बुक कराने को कहा. उनकी बातों में आकर चंद्रबली ने किस्तों में साढ़े सात लाख रुपये नकद और ढाई लाख रुपये का आरटीजीएस बैंक खाता में कर दिया. रुपये मांगने पर दो चेक दिया जो बाउंस हो गया. पुलिस ने अश्वनी यादव , उसकी पत्नी अनीता, उसके छोटे भाई अरुण व अश्वनी पर केस दर्ज किया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-