अर्जुन पुरस्कार विजेता भारतीय हाकी खिलाड़ी वरुण कुमार के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने पाक्सो (यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है. एक महिला का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी, तब खिलाड़ी ने उसका यौन उत्पीड़न किया.
आरोप लगाने वाली महिला की उम्र 22 साल है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह 2018 में इंस्टाग्राम के जरिये वरुण के संपर्क में आई. जब वह 17 साल की थी, तब वरुण ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. गत रविवार को ही पंजाब सरकार ने जालंधर निवासी हाकी खिलाड़ी वरुण कुमार को डीएसपी पद पर में पदोन्नत किया था. महिला का दावा है कि वह 2018 वरुण के संपर्क में आई तो 17 साल की थी. उस समय वरुण भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में ट्रेनिंग कर रहे थे. वरुण को 2021 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला की शिकायत पर खिलाड़ी के खिलाफ धारा-376 (दुष्कर्म) व 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज किया है. महिला के अनुसार, जुलाई 2019 में वह उसे बेंगलुरु के जयनगर के होटल में ले गए और नाबालिग होते हुए बी शारीरिक संबंध बनाए. शादी करने का वादा किया. महिला के पिता के निधन के बाद वरुण उससे मिलने गए, लेकिन बातचीत बंद कर दी. महिला ने कहा कि जब पिछली बार वह पुलिस के पास गई तो वरुण ने बात शुरू कर दी. टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की स्टैंडबाई सूची में शामिल वरुण भुवनेश्वर में राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. अटकलें थीं कि वरुण फरार हैं.
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख