किसी भी महिला को सजना काफी ज्यादा पसंद होता है. वो अपने चेहरे के अलावा अपने हाथों का भी काफी ज्यादा ध्यान रखती हैं. लेकिन काम के उलझनों में वो अपने पैरों का ख्याल रखना भूल ही जाती है. महिलाएं सोचती हैं कि महीने में एक बार पेडीक्योर करवाना काफी है. लेकिन पैरों की देखभाल न करने के कारण वो फटते हैं और रूखे होने लगते हैं.
हम अपने चेहरे और हाथों के लिए तो खूब सारे प्रोडक्ट्स ले आते हैं, लेकिन पैरों को भूल जाते हैं. पैर पहले धीरे-धीरे फटने लगते हैं और फिर डीप क्रैक दिखने लगते हैं. यह न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि चलने में भी उनमें दर्द होता है. इन्हें मेडिकल टर्म में हील फिशर भी कहते हैं. हमें अपने पैरों में ऐसे मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए जिनमें सैलिसिलिक एसिड या अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड हों. ये त्वचा को नरम करने वाले एजेंट होते हैं, जो डेड स्किन को हटाने में मदद कर सकते हैं. आज हम आपको घी और मोमबत्ती वैक्स का एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिससे आपके पैर सॉफ्ट हो सकते हैं.
मोम, सरसों और घी का नुस्खा
देसी घी की हीलिंग प्रॉपर्टी होती हैं और यह त्वचा को डीप नरिश करने में भी मदद करता है. यह ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी हेल्प करता है. वहीं मोम (पैराफिन वैक्स या फिर नॉर्मल) बॉडी हीट को ट्रैप करके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में और त्वचा को सॉफ्ट करने में मदद करता है.
क्या चाहिए-
- 1 छोटी कटोरी मोम के टुकड़े
- 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
- 2 बड़ा चम्मच घी
क्या करें
- सबसे पहले मोम को अच्छी तरह से आप पिघला लें.
- अब इसे एक कटोरी में ट्रांसफर करें और उसमें घी और सरसों का तेल डालकर कुछ देर गर्म करें.
- इन चीजों को मिला लें और इन्हें हल्का गुनगुना कर लें.
- अपने पैरों को धोकर सुखा लें और मोम और घी के इस पेस्ट में कॉटन का कपड़ा डुबोकर अपनी एड़ियों में लगाएं.
- इसके बाद कॉटन के मोजे पहनकर उन्हें हील होने दें.
- सुबह अपने पैरों को धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं.
- इस घरेलू नुस्खे रोजाना सोने से पहले अपने पैरों में लगाएं। आप जल्द ही अच्छा परिणाम देखेंगे.