लखनऊ. अवैध खनन के मामले में शनिवार को सीबीआई की टीमों ने यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन सहित 12 जगह पर छापेमारी की है. इसमें लखनऊ स्थित हुसैनगंज में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला का घर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि उनके घर से कई दस्तावेज मिले हैं.

दूसरी तरफ सीबीआई के टीम ने बीएसपी नेता सत्यदेव दीक्षित और सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के घर भी छापेमारी की है. इनपर अवैध खनन केस में शामिल होने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, टीमों ने घरों की काफी देर तक छापेमारी की है और कई दस्तावेज को जब्त किया है.

सपा सरकार में आईएएस बी. चंद्रकला की पोस्टिंग हमीरपुर में हुई थी. उन पर जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग खनन का पट्टा करने का आरोप लगा था. इस मामले में सीबीआई इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच कर रही है. फिलहाल वह डेप्यूटेशन पर हैं.

सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली बी. चंद्रकला 2008 बैच की उत्तर प्रदेश काडर की आईएएस हैं. वह मूलरूप से तेलंगाना की रहने वाली हैं. साल 2017 में वह अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में डिफॉल्टर साबित हुई थीं.