रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने 28 अप्रैल रात 9 बजे कार्यभार संभाल लिया. 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह की मुंगेली जिले में कलेक्टर के रूप में दूसरी पदस्थापना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रात 9 बजे का शुभ मुहूर्त रहा होगा, इसलिए कलेक्टर ने पदभार ग्रहण करने के लिए इसी समय का चयन किया.

मुंगेली जिले के 9वें कलेक्टर के तौर पर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व वे सूरजपुर जिले के कलेक्टर थे. कार्यभार सम्भालने के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस राजपूत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत, जिला कोषालय अधिकारी डॉ. रूपेश कुमार पाठक एवं कलेक्टोरेट कार्यालय के अधीक्षक अशोक सोनी ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें : हैवानियत का काला सचः इस देश के फौजी नाबालिग बच्चियों का कर रहे रेप, 14 साल की लड़की मासूम को देगी जन्म, जानिए पूरा मामला…