रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश में छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के पथरया ग्राम में अज्ञात चोरों ने 70 वर्षीय बृद्ध महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर, हाथ पैर में रस्सी बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
महिला के पीएम में हुई देरी
बताया जा रहा है कि, अज्ञात हमलावरों ने सोमवार रात लगभग 12:00 से 1:00 बजे घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही राजनगर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ केंद्र भेजा। लेकिन स्वास्थ केन्द्र में महिला के पीएम में देरी होने पर परिजन भड़क गए और राजनगर स्वास्थ्य केंद्र के बाहर चक्काजाम कर विरोध करने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन माने और देर शाम महिला का पीएम राजनगर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। फिलहाल पुलिस ने BNS 331 और 103 एक के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
जब घर में कोई नहीं तब दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, पथरया ग्राम में रहने वाली सुशीला पाठक नाम की लगभग 70 वर्षीय महिला के घर से चोरों ने सोने चांदी के सामान सहित नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। मृतिका के पुत्र रविंद्र पाठक ने बताया कि, किसी अज्ञात हमलावरों के द्वारा घर में लेटी मां को रस्सी से बांधकर उनकी हत्या कर दी और हत्या के बाद लगभग 200 ग्राम सोना 2 किलो चांदी के साथ 50 हजार मौके से लेकर हमलावर फरार हो गए।
स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा
बेटे ने बताया कि, घटना के समय हम लोग राजनगर में थे, तभी फोन आया फिर गांव आ कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। बेटे ने बताया कि, दोपहर 3:30 बजे राजनगर स्वास्थ्य केंद्र आए पोस्टमार्टम करने के लिए लेकिन डॉक्टर ने अंदर घुसने नहीं दिया और पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। इसके बाद फिर थाने गए तो पुलिस वाले बोले यह काम स्वास्थ्य केंद्र का है वही जाइए। जिससे परेशान हो कर स्वास्थ्य केंद्र आए और चक्का जाम कर दिया। यहां पर डॉक्टरों का कहना था कि बीएमओ की वाइफ पोस्टमार्टम करेंगे और वह इस समय स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं है तो पोस्टमॉर्टम कल होगा और चक्का जाम के बाद प्रशासन ने हमारी सुनी और डॉक्टर ने आकर शाम को पोस्टमार्टम किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक