Gautam Gambhir: भारतीय टीम पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं.
Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए कोच की तलाश में जुटा हुआ है. अब तक जो भी अपडेट आए हैं, उनमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा था, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अब इस पद के लिए गौतम गंभीर बीसीसीआई की पहली पसंद हैं. वो दावेदारों की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. जल्द ही बोर्ड के अधिकारी उनसे बातचीत भी करेंगे.
दरअसल, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान ही भारत को नया हेड कोच मिलेगा, इसके लिए आवेदन की तारीख 29 मई रखी गई है. बीसीसीआई ने अब तक किसी भी कैंडिडेट से संपर्क नहीं किया है, लेकिन 5 पूर्व क्रिकेटर्स को लिस्ट में रखा हुआ है.
बोर्ड ने सभी ऑप्शन खुल रखे हैं, गंभीर बने पहली पसंद
बीसीसीआई ने अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं किया है, फिलहाल सभी ऑप्शन खुले रखे हैं, ,क्योंकि उसे एक मजबूत दावेदार की तलाश है. दावेदार भी ऐसा जो इस पद के लिए पूरी रुचि दिखाए और 2027 तक के कार्यकाल को निभाने में कोई संकोच ना करे. बोर्ड चाहता है कि गौतम गंभीर नए कोच की जिम्मेदारी संभालें. उनकी मेंटोरशिप में केकेआर की टीम इस सीजन फाइनल में भी पहुंच गई है.
लिस्ट में सबसे ऊपर हैं गंभीर
टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर BCCI की इच्छा सूची में सबसे ऊपर हैं. संभावित उम्मीदवारों के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, हाल के महीनों में गंभीर की लोकप्रियता में उछाल आया है. इसलिए संभावना है कि बोर्ड के अधिकारी उनसे इस मसले पर बात करेंगे.’
टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ अच्छी दोस्ती
टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ हाल मेंगंभीर की दोस्ती अच्छी रही है. सूत्र ने कहा, “अगर लोग विराट कोहली के साथ गंभीर के मनमुटाव के बारे में बात कर रहे हैं, तो यह पुष्टि की जा सकती है कि दोनों के बीच मैदान के बाहर हमेशा अच्छी दोस्ती रही है. पिछले साल आईपीएल मैच के दौरान हुई झड़प के बाद भी, अगर कोई समस्या थी, तो दोनों को बैठकर सुलझाने के लिए कहा गया था’
भारतीय टीम का नया कोच बनने की रेस में कौन-कौन शामिल?
गौतम गंभीर ( KKR के कोच )
स्टीफन फ्लेमिंग ( CSK के कोच )
जस्टिन लैंगर (LSG के कोच)
महेला जयवर्धने (MI के ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट)
वीवीएस लक्ष्मण (पूर्व भारतीय बल्लेबाज)
आखिर क्यों हो रही देर?
बीसीसीआई को नया कोच चुनने में देर क्यों हो रही है. इसके पीछे मजबूत दावेदार की कमी है. दूसरा ये कि अब तक किसी ने भी इस पद के लिए पूरी तरह से दिलचस्पी नहीं दिखाई है. क्योंकि ज्यादातर कोच आईपीएल में फ्रेंचाइजी के साथ व्यस्त हैं. ये टीमें उन्हें बढ़िया पैसा भी देती हैं. इसलिए मजबूत उम्मीदवारों को लुभाना मुश्किल हो गया है.
नए कोच का कार्यकाल 3 साल का होगा
टीम इंडिया के नए कोच का कार्यकाल अगले 3 साल यानी 2027 तक होगा. भारतीय टीम पूरे साल क्रिकेट खेलती है तो कम से कम 10 महीने कोच को ट्रेवल करना पड़ेगा. इसलिए मजबूत दावेदार यह जिम्मेदारी लेने से खुद को पीछे कर रहे हैं. पिछले दिनों टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे. वनडे विश्व कप 2023 के वक्त वीवीएस लक्ष्मण ने भी यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: वो 10 बल्लेबाज जिन्होंने लगाए सबसे ज्यादा फिफ्टी, सबका चहेता है नंबर वन…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक