क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. पिछले दो कारोबारी दिनों में क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक का आईपीओ कुल 51.82 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 145.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके साथ ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में यह 0.48 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 92.08 गुना सब्सक्राइब हुआ.

क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक लिमिटेड

क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक लिमिटेड आईपीओ के जरिए कुल 290 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुल 290 करोड़ रुपए मूल्य के 1 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर एक भी शेयर्स नहीं बेच रहे हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

जानिए खुदरा निवेशक कितने शेयर्स पर बोली लगा सकते हैं ?

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ने आईपीओ का प्राइस बैंड 275-290 रुपए तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 290 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए 14 हजार 500 का इनवेस्टमेंट करना होगा. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लाख 88 हजार 500 का इनवेस्टमेंट करना होगा.