दिल्ली. दुल्हन ने शादी के मंडप में ऐसी धमाकेदार एंट्री ली कि देखने वाले देखते ही रह गए. दुल्हन शादी के जोड़े में बुलेट बाइक चलाते हुए मंडप में पहुंची. दुल्हन न सकुचाई और न घबराई, बल्कि दुल्हन की पारंपरिक छवि के विपरीत हंसते-मुस्कराते बारातियों के सामने आई.
शादी हरियाणा के कैथल जिले में कलायत कस्बे की प्रजापति धर्मशाला में आयोजित की गई थी.
शादी में हिस्सा लेने आए मेहमानों ने दुल्हन साक्षी के जज्बे को सलाम करते हुए स्वीकार किया कि आज के समय में लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं है. यह नारी सशक्तिकरण का समय है. लोगों ने इस अनूठी वैवाहिक परंपरा का स्वागत किया. उन्होंने माना कि आने वाले समय में यह नई वैवाहिक परंपरा इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
इस मौके पर भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर और एकता दल के संगठन अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.