लखनऊ। जिन्ना को चाहने वालों को देश कभी सम्मान नहीं देगा. जिन्ना को चाहने वाले पाकिस्तान चले जाएं. यह देश गांधी-पटेल का है. यह बात भाजपा के पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश अग्रवाल के जिन्ना वाले बयान को लेकर कही.

पूर्व भाजपा सांसद नरेश अग्रवाल ने 14 नवंबर को होने वाले राज्य स्तरीय वैश्य सम्मेलन के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सभी समुदायों-वर्गों का सम्मेलन कर रही है, इसमें वैश्य समुदाय छूट रहा था, जिसकी वजह से सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने चुनाव में भाजपा की संभावनाओं पर कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई में कोई दल नहीं दिखता. भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

पूर्व सांसद ने कहा कि जीएसटी-नोटबन्दी से व्यापारी परेशान जरुर है, लेकिन राष्ट्र हित के मामले में मोदी के साथ हैं. व्यापारी 12% प्रतिशत हैं. कांग्रेस की वर्तमान स्थिति के लिए पार्टी के नेतृत्वविहीन होने को कारण बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार वैश्य समुदाय की समस्याओं का निराकरण करेगी. डीजल-पेट्रोल के मूल्यों से महंगाई का असर ज्यादा था. ऑन लाइन ट्रेड का हम भी विरोध करते हैं, व्यापारियों की इस मांग के हम साथ हैं.