दिल्ली। पाकिस्तान अपने पिछड़ेपन, गरीबी और गुर्बत के साथ बेवकूफों के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है। अब एक पाकिस्तानी पैथोलॉजी ने वो कारनामा किया है कि लोग हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं।
आपने अब तक महिलाओं की प्रेग्नेंसी के बारे में सुना होगा लेकिन पाकिस्तान की एक पैथालॉजी ने अच्छे भले बुजुर्ग पुरुष को जांच में प्रेग्नेंट बता दिया। हैरान परेशान बुजुर्ग जब डाक्टरों से मिला और इस कारनामे के बारे में बताया तो पैथोलॉजी की जांच कराई गई। जांंच में पता चलाकि पैथोलॉजी में डाक्टरों से लेकर पैथोलॉजी तक सब फर्जीवाड़े की बदौलत चल रही थी।
दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल में एक लैब ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को प्रेग्नेंट घोषित कर दिया। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। अल्ला बिट्टा नाम का एक बुजुर्ग खानेवाल के डीएचक्यू हॉस्पिटल में इलाज करवाने आया था। वहां उसे यूरिन टेस्ट कराने के लिए कहा गया। इसके बाद वह शख्स एक प्राइवेट लैब में यूरिन टेस्ट कराने गया, लेकिन जब रिपोर्ट सामने आई तो उसके होश उड़ गए। रिपोर्ट में उसे प्रेग्नेंट बताया गया। जानकारी जब सरकारी अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होनें मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चलाकि यह बिना किसी लाइसेंस के अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। यहां कोई वैध डॉक्टर भी काम नहीं करता था। यह लैब पिछले दो साल से ऐसे ही उल्टी सीधी जांच रिपोर्ट लोगों को पकड़ा रही थी। पुलिस ने पैथोलॉजी सील करके उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की चर्चा पूरे पाकिस्तान में हो रही है।