कटनी ढीमरखेड़ा। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। ढीमरखेड़ा की प्राथमिक शाला गूड़ा सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ कर साफ सफाई कर रहे है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है।

जंगली जानवरों के शिकार लिए बिछाया करंट, चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत  

मामला कटनी जिले में ढीमरखेड़ा की प्राथमिक शाला गूड़ा सरकारी स्कूल का है। जहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ कर स्कूल की साफ सफाई कर रहे है। सरकारी स्कूल के हाल इतने बेहाल है की स्कूल में बाउंड्री भी नहीं बची है। साथ ही दीवार भी पूरी तरह से जर्जर हो रखी है। जिसके कारण स्कूल में मवेशी भी आ जाते हैं। वहीं मवेशियों की फैलाई गंदगी भी इन बच्चों को सुबह स्कूल आने के बाद साफ करनी पड़ती है।

बर्थडे पार्टी मनाने वाले हो जाए सावधान: जन्मदिन पर लाउडस्पीकर बजाकर मनाया जश्न, पुलिस ने किया जब्त, आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज

सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की पोल खोलती हुई तस्वीर में नन्हे बच्चों के हाथों में कॉपी किताब और कलम होने की जगह झाड़ू है। ये कहना गलत नहीं होगा की अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज बच्चों को अपने हाथों में झाड़ू और फावड़ा थामना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चे, ग्रामीण और शाला में पदस्थ शिक्षक भी इस समस्या से परेशान है। साला भवन पूरी तरह से जर्जर है जहां बैठने में बच्चों को डर लगता है। साथ ही प्रसाधान और पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। ग्राम पंचायत सरपंच संकेत लोनी ने बताया कि, पिछली सरकार से कई बार समस्या बताई गई लेकिन किसी तरह की कोई एक्शन नहीं हुआ। वहीं वर्तमान में भी अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus