Instagram के एक्सप्लोर फीड को उन अकाउंट से फोटो और वीडियो के लिए एक प्लेटफॉर्म की तरह शो कर सकता है, जिन्हें आपने अभी तक फॉलो नहीं किया है. इस ग्रिड में नॉर्मली कई तरह के इंटरेस्ट को कवर किया जाता है. इसमें फैशन, स्पोर्ट्स, कार, DIY, या कभी-कभी माइंडलेस मेम होते हैं. हालांकि एक्सप्लोर फीड कभी कभी आपकी प्रायोरिटी को दिखाता है, इंस्टाग्राम ने शेयर किया है कि एक्सप्लोर फीड एल्गोरिदम कैसे काम करता है. दरअसल इंस्टाग्राम रील्स, स्टोरीज को लेकर अलग-अलग एल्गोरिथ्म पर काम करता है. इंस्टाग्राम को लेकर ये जानकारियां प्लेटफॉर्म के हेड Adam Mosseri ने दी है.

इंस्टाग्राम पर स्टोरी को कैसे किया जाता है रैंक

इंस्टाग्राम पर जब एक यूजर किसी दूसरे यूजर को फॉलो करता है तो अक्सर फॉलोअर को अपने पसंदीदा यूजर की स्टोरी के ही सजेशन मिलते हैं. किसी खास यूजर को उसी की पसंद का कंटेंट दिखाए जाए इसके लिए इंस्टाग्राम व्यूईंग हिस्ट्री, इन्गेजमेंट हिस्ट्री जैसी बातों को आधार बनाता है. इस प्रिडिक्शन के आधार पर ही यूजर को फीड में स्टोरी के सजेशन मिलते हैं.

इंस्टाग्राम फीड का एल्गोरिदम ऐसे करता है काम

वहीं, इंस्टाग्राम फीड का एल्गोरिदम यूजर को क्रिएटर द्वारा पोस्ट किए गए बेस्ट कॉन्टेंट के आधार पर काम करता है. इसके लिए एल्गोरिदम को यूजर के पोस्ट पर किए गए कमेंट्स, लाइक और शेयर की फ्रिक्वेंसी को चेक करना होता है. इसके अलावा यूजर कितने बार किसी क्रिएटर के प्रोफाइल को चेक करता है, यह भी देखा जाता है. यही नहीं, इन सब के अलावा क्रिएटर के पोस्ट पर यूजर ने कितना समय बिताया है, यह भी सिग्नल भेजा जाता है. इंस्टाग्राम किसी भी फीड को प्रमोट करने के लिए यूजर के हिस्ट्री को चेक करता है.

इंस्टाग्राम पर रील्स की रैंकिंग

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को अक्सर उन रील्स को ही दिखाता है, जो अकाउंट्स यूजर के लिए पूरी तरह से नए होते हैं. ऐसा करने के साथ इंस्टाग्राम अपने यूजर को अलग-अलग वैराइटी के कंटेंट ऑफर करता है, ताकि यूजर की दिलचस्पी बनी रहे.

ऐसे पता लगेगा कंटेंट रिकमेंडेशन में क्यों नहीं आता…

अब अगर आपको लगता है कि आपकी पोस्ट सर्च में नहीं जा रही हैं, तो इंस्टाग्राम ये नोट करता है और वो ज्यादा ट्रांसपेरेंट होना चाहता है. जैसे इंस्टाग्राम पर “शैडोबैनिंग” एक टेंशन का टॉपिक है, लेकिन प्लेटफॉर्म ने आपको ये समझने में मदद करने के लिए अकाउंट स्टेटस जैसा फीचर दिया है जो ये बता देता है कि आपके अकाउंट रिकमंडेशन में आने के लिए एलिजेबल क्यों नहीं हो सकता है. ये यूजर्स को अकाउंट को इफेक्ट करने वाले किसी भी कंटेंट को डिलीट करने की अनुमति देगा.