शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चोर सोने चांदी या फिर नगदी नहीं बल्कि 35 कबूतर ले उड़े। बदमाशों ने दो मंजिल मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी: साथी डॉक्टर ने बॉयज हॉस्टल ले जाकर किया दुष्कर्म, परीक्षा देने आई थी छात्रा

मामला गौतम नगर थाना इलाके का है। जहां चोरों ने दो मंजिल मकान के छत से 35 कबूतरों को वहां रखे पिंजरे में भर कर लगाए। इनमें वह कबूतर भी शामिल है जिसने उड़ान स्पर्धा में 11 घंटे 50 मिनट की लगातार उड़ान भरकर पहला स्थान हासिल किया था। कबूतर मालिक जुनैद ने बताया कि, रात 2:30 बजे उसने कबूतर को दाना पानी देकर वीडियो बनाया। और जब सुबह उठकर जुनैद देखने पहुंचा तो पिंजरा समेत कबूतर गायब थे। भोपाल शहर में लगने वाले पक्षियों के बाजार में भी जुनैद ने कबूतरों को जाकर देखा लेकिन नहीं मिले।

MP में बीजेपी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सभी पेच क्लियर: भोपाल, ग्वालियर-इंदौर समेत 15 जिलों में चल रहे घमासान पर पार्टी ने लिया निर्णय, आज जारी होगी सूची

गौतम नगर पुलिस के मुताबिक, बैरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय जुनैद मोहम्मद कुरैशी बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। जिसे बचपन से कबूतर पालने का शौक है। उसने अपने घर की छत पर कबूतरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्थाएं कर रखी है। कड़की की ठंड को देखते हुए रात करीब ढाई बजे जुनैद कबूतरों को देखने छत पर गया तो उन्हें दाना पानी देकर वीडियो बनाया और घर में आकर सो गया था। वहीं जब सुबह 7:00 बजे देखा तो उसके 35 कबूतर लापता है। चोरी हुए कबूतरों में 33 सफेद रंग के जबकि दो काले रंग के कबूतर शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m