संदीप शर्मा, विदिशा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है। मामला विदिशा रेलवे स्टेशन का है, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। जहां पहली ही बारिश ने प्रशासन के कामों की पोल खोल दी है।  

बारिश के कारण स्टेशन में जगह-जगह पानी के झरने दिखाई दिए 

बारिश के कारण स्टेशन में जगह-जगह पानी के झरने दिखाई दे रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि विदिशा का रेलवे स्टेशन देश की अमृत भारतीय योजना के अंतर्गत आता है। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ समय पहले ही इसका निरीक्षण किया था। परंतु इसके बाद भी अधिकारियों की देखरेख की कमी के कारण स्टेशन के हाल बेहाल दिखाई दे रहे हैं।  

‘अमृत भारत स्टेशन’ की सामने आई हकीकत

बारिश क्या हुई, स्टेशन की छतों ने मानों जवाब दे दिया। छत से गिरता पानी किसी झरने से कम नजर नहीं आ रहा है। फर्श पर बहते पानी और बिजली के खुले तारों के बीच से गुजरते यात्री, यह दृश्य बताता है कि निर्माण कार्य में कितनी बड़ी लापरवाही हुई है। यह वीडियो ‘अमृत भारत’ की हकीकत को आईना दिखा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H