England vs Pakistan T20I series: इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का मैदान पर बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें 184 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाक टीम पूरे 20 ओवर्स भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 160 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है वर्ल्ड कप के ठीक पहले टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक का गुस्सा बाबर आजम पर फूट पड़ा.
शोएब मलिक ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम पर भी सवाल उठाए और टीम को सलाह दी कि उनकी बैटिंग लाइनअप किस तरह से होनी चाहिए. मलिक ने अपने एक्स अकांउट पर पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर लिखा कि फखर, रिजवान, बाबर, इफ्तिखार, इमाद, शाबाद. उन्होंने ये भी लिखा कि कप्तान को अपने बेंच का इस्तेमाल ईमानदारी के साथ करनी चाहिए, उन्हें खिलाड़ियों को समय देना चाहिए.
जानिए मैच में क्या हुआ ?
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाक टीम के बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जॉस बटलर 84 और विल जैक्स की 37 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 183 रन बनाए थे. 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि टीम के 6 बल्लेबाज डबल डिजिट का आकड़ा भी पर नहीं कर सके.
डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके 6 बल्लेबाज
पाकिस्तान टीम की पारी में सबसे ज्यादा रन फखर जमान के बल्ले से देखने को मिले जिन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 32 जबकि इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम ने 23 और 22 रनों की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान इस मैच में खाता भी नहीं खेल सके, वहीं टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शादाब खान के बल्ले से 3 तो वहीं आजम खान सिर्फ 11 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके.
इंग्लैंड की जीत में गेंदबाजों की रही अहम् भूमिका
इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की जीत में गेंदबाजी में रीस टॉप्ली ने अहम भूमिका निभाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी गेंद से प्रभावित करने में कामयाब रही. जोफ्रा ने इस मुकाबले में 4 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 28 रन दिए तो 2 विकेट भी हासिल किए. इसके अलावा मोईन अली ने भी इस मैच में 2 विकेट हासिल किए.
हार के बाद बाबर आजम ने दी ये सफाई
इंग्लैंड से मिली हार के बाद बाबर आजम ने कहा था कि ये पार स्कोर था और हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. बल्लेबाजी में कुछ ऐसा था जिसकी वजह से हम मैच को फिनिश नहीं कर पाए. हालांकि मेरे और फखर के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं हो पाया. अगर एक और बड़ी साझेदारी हो जाती तो रिजल्ट कुछ और होता. हमारी टीम में सबको पता है कि उनका क्या रोल है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H