लखनऊ. योगी सरकार गायों की देखभाल औऱ संरक्षण के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर चुकी है. सरकार ने सत्ता संभालते ही इस बात की घोषणा की थी कि वह गायों के संरक्षण के लिए हरसंभव कदम उठाएगी. उसी कड़ी में योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

दरअसल सूबे की योगी सरकार प्रदेश की एक दर्जन जेलों में गौशालाएं चलाने की योजना बना रही है. जेल विभाग एवं गौसेवा आयोग के बीच हुए एक समझौते में ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश की जेलों में गौशालाएं खोली जाएंगी. पहले गौसेवा आयोग का प्लान पीएसी परिसरों में गौशाला खोलने का था लेकिन डीजीपी मुख्यालय से मंजूरी न मिलने के कारण ये प्लान सफल नहीं हो सका.

अब गौशाला आयोग ने जेल प्रशासन के साथ समझौता कर जेलों में गौशाला खोलने का फैसला लिया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जेलों में पर्याप्त स्थान होता है और ज्यादा लोगों के होने के कारण गायों की सेवा भी आराम से हो सकती है. अब समझौता होने के बाद प्रदेश की एक दर्जन जेलों में ये प्रोजेक्ट शुरु किया जाएगा. इसके नतीजों के बाद इसे प्रदेश की अन्य जेलों में भी लागू किया जा सकता है.