स्पोर्ट्स डेस्क- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ इन दिनों सुर्खियों में हैं, क्योंकि अभी हाल ही में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां स्मिथ टीम का हिस्सा नहीं है, क्योंकि उन पर एक साल का बैन लगा हुआ है. अभी हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी स्टीवन स्मिथ को बीपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिसे लेकर वो सुर्खियो में हैं. और अब स्मिथ की नजर भारत में होने वाले दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर है . और इसी के सहारे स्मिथ वर्ल्ड कप में वापसी करने के फिराक में हैं.
आईपीएल के जरिए वापसी की आस
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ आईपीएल के जरिए अब ऑस्ट्रेलियन टीम में वर्ल्ड कप से पहले वापसी की आस लगा रहे हैं। दरअसल स्टीवन स्मिथ पर लगा एक साल का बैन आईपीएल के इस नए सीजन के शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगा और स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले फिर से लय में लौटना चाहते हैं। स्मिथ ने कहा है कि जिस तरह से वनडे मैच वो खेल रहे हैं, वो एक तरह से टी-20 का ही बड़ा फॉर्मेट लगता है, इसलिए मुझे लगता है कि टी-20 क्रिकेट तैयारी के लिए अच्छा ऑप्शन है। और आईपीएल दुनिया के बेस्ट टूर्नामेंट में से एक है.
गौरतलब है कि स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, और जिस गति से वो आगे बढ़ रहे थे वो काबिले तारीफ था, स्मिथ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे , टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में स्टीवन स्मिथ दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे। और अब जब एक साल का लगा प्रतिबंध खत्म होने को है तो सबकी नजर स्टीवन स्मिथ के अगले कदम पर है.