पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरकारी स्कूल में शिक्षक के शराब पीकर (Drunk Teacher) स्कूल आने का वीडियो सामने आया है। ग्रामीणों ने टीचर की पोल खोलने के लिए वीडियो (Viral Video) बनाया और उससे पूछताछ की है। इस दौरान टीचर ने भी माना की वह शराब पीकर आया है।
मामला जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र की बिंदुल ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक पाठशाला का है। जहां एक टीचर शराब पीकर क्लास में पहुंच गया। इस पर ग्रामीणों ने अध्यापक का नशे में धुत्त होकर क्लास में पहुंचने का वीडियो बना लिया।
वीडिया में देखा जा सकता है कि, टीचर रामप्रताप रावत से एक शख्स पूछताछ कर रहा है। साथ ही वह शख्स एक अनिता नाम की बच्ची से भी पूछता है कि क्या टीचर ने शराब पी है, जिसपर बच्ची ने बताया कि शिक्षक रोज ही शराब के नशे में आते है। इसके साथ ही एक स्कूल की शिक्षिका ने भी यह बताया की रामप्रताप रावत ऐसे ही रोज शराब के नशे में आते है। क्लास में भी बच्चों को कभी नही पढ़ाते है। शख्स ने जब टीचर से पूछा कि वह दारू पीकर आए तो उन्होंने हामी भरी और कहा कि वह रोज नहीं पीते हैं।
वहीं इस स्कूल की एक शिक्षिका ने अध्यापक के नशे में धुत होकर स्कूल में आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, अध्यापक पहले भी कई बार स्कूल में शराब पीकर आ चुका है। मामले को लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन वह शराब पीकर स्कूल आने से बाज नहीं आ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच कराकर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक