रायपुर। हड़ताली शिक्षाकर्मी और सरकार के बीच गतिरोध लगातार जारी है. दोनों ही अपने रुख पर कायम हैं, अनुमति न मिलने के बावजूद शिक्षाकर्मी राजधानी में अपनी जंगी रैली करने जा रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से इस रैली को अनुमति नहीं मिली है.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 2 दिसंबर को राजधानी रायपुर में होने वाली रैली को लेकर कहा कि शिक्षाकर्मियों का यह प्रदर्शन भी बेनतीजा निकलेगा, वे लोग अपनी समय, ऊर्जा और बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं और आज भी कह रहा हूं कि आंदोलन से कोई भी नतीजा नहीं निकलेगा उन्हें हड़ताल वापस लेना चाहिए. 7 वें वेतन आयोग और बाकी मांगों को लेकर चीफ सक्रेटरी की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है. तीन महीने में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी और उसके आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा. संविलियन पर कोई चर्चा बातचीत संभव नहीं है.
आपको बता दें कि शिक्षाकर्मी पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर हैं. कल 2 दिसंबर को प्रदेश भर से शिक्षाकर्मी रायपुर पहुंच रहे हैं. जहां वे महारैली निकालकर सरकार के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे.