प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। धान पंजीयन (गिरदावरी) रिपोर्ट बनवाने के नाम पर किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लिये जाने का मामला सामने आया है। पटवारी द्वारा किसान से रिश्वत लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वहीं किसान ने कलेक्टर से रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुए शिकायत की है।
कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत में कहा गया है कि किसान ने कहा है कि पंडरिया में उसके पिता के नाम पर 14 एकड़ कृषि भूमि है। 4 एकड़ भूमि का पंजीयन धान बिक्री के लिए हुआ है। रकबा बढ़ाने के लिए पटवारी राजू मरावी द्वारा 20 हजार रुपये की उनसे डिमांड की गई थी और एडवांस बतौर 10 हजार रुपये देने के लिए कहा।
पटवारियों की हड़ताल के दौरान आरोपी पटवारी ने किसान को 10 हजार रुपये कवर्धा आकर देने के लिए कहा गया। जहां किसान अपने दो-तीन साथियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचा और उसने पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत दी। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पटवारी पैसे लेते नजर आ रहा है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी पटवारी भोले-भाले किसानों से इसी तरह रिश्वत वसूल कर धान पंजीयन कर रहा है। किसान ने पटवारी को बर्खास्त करने की मांग की है।
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wiEexamacM8[/embedyt]