पुरूषोत्तम पात्र,गरियाबन्द. इस छात्रा की एक अदभुत शक्ति को देखकर आप भी दंग रहे जायेंगे. यह छात्रा आंखो में पट्टी बांधकर किसी भी चीज को सूंघकर कर पहचान लेती है. इतना ही नही यह रंगो को भी सूंघकर पहचान लेती है. छात्रा की माने तो उसे यह शक्ति शक्ति त्राटक योग के अभ्यास के बाद मिली है.

इस अनोखी प्रतिभा की धनी 10 वर्षीय छात्रा का नाम योग्यता पाल है, जो की गोहरापदर क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका अनिता पाल और प्रदीप पाल की यह इकलौती संतान है. योग्यता कक्षा 6 की छात्रा है. जिसने अपने स्कूल में आयोजित वर्षिक उत्सव के दौरान अपनी इस प्रतिभा को सार्वजनिक किया. जिसे देख सभी दंग रह गये. इस दौरान योग्यता ने आंखों में पट्टी बंधे होने के बावजूद पेपर के रंग, नोट, लिखे हुए शब्द और अंक को बखूबी पहचाना.

दो चरणों के प्रशिक्षण के बाद छात्रा में हुआ अनोखी शक्ति का संचार

छात्रा के पिता प्रदीप पाल ने बताया की दिसम्बर में दिल्ली से आई मेडिटेशन से जुडी एक संस्था ने जिला मुख्यालय में जिले भर के 20 बच्चो को त्राटक योग का प्रशिक्षण दिया था. अप्रैल में दूसरे चरण का प्रशिक्षण होना है. दावा किया जा रहा है कि तीन प्रशिक्षण के बाद छठी इंद्रियां जागृत होती है. इससे स्मरण शक्ति तेज तो होगी ही साथ ही पूर्वानुमान, सम्मोहन शक्ति भी उनके बेटी में आ जायेगी.आपको बता दे कि प्रशिक्षण लेने वालों में से योग्यता का प्रर्दशन अव्वल दर्जे का माना गया.

दूसरे बच्चो को भी मिलेगा प्रशिक्षण

योग्यता की अदभुत क्षमता से अन्य बच्चे और पालक भी प्रभावित हुए है. और उन्होंने मुंगझर स्थित निजी स्कूल प्रशासन से इस तरह का प्रशिक्षण को दुबारे कराये जाने की मांग की है. जिस पर स्कूल के प्राचार्य वेणुगोपाल राव ने दिल्ली के संस्था से सम्पर्क साध कर जल्द इसका प्रशिक्षण अन्य बच्चों को दिलाने की तैयारी की है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RYDp4cc1tgg[/embedyt]