पीएम सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता अपनी 10 साल या उससे कम उम्र की बालिका का अकाउंट बैंक या ऑफिस में खोलकर भविष्य में उनकी उच्च शिक्षा और पढ़ाई के लिए बचत कर सकेंगे. SSY के तहत खाता खोलने पर लाभार्थी बालिका को सरकार द्वारा 7.6% ब्याज प्रदान किया जाएगा, जिसका लाभ बालिका 21 वर्ष की होने के बाद प्राप्त कर सकेगी.

ऐसे में अगर अभी PM Sukanya Samriddhi yojana का लाभ अपनी बेटी को प्रदान करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? योजना के लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, SSY खाता कैलकुलेशन से संबंधित पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे.

अकाउंट खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 250 रूपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रूपये निर्धारित है, जिसमे आवेदक अपनी सुविधानुसार बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं, जिसमे लाभार्थी को खाता खोलने की तिथि से 14 साल तक खाते में पैसे जमा करने होंगे. जिसके बाद बालिका के 21 वर्ष की होने के बाद वह खाते में एकमुश्त रकम निकल सकेंगी, बालिका चाहे तो 18 वर्ष की होने पर भी बैंक से 50% राशि पैसे निकाल सकेगी.

आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है.

बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

माता-पिता की आईडी प्रूफ

स्थाई निवास प्रमाण पत्र

खाता कैलकुलेशन

एसएसवाई के अंतर्गत आवेदक को 21 वर्ष की योजना के कार्यकाल पूरा होने के बाद प्राप्त होने वाली राशि कुछ इस प्रकार है, उद्धरण के रूप में राशि की एक लिस्ट इस तरह दी गई है.

राशि (सालाना) (रूपये में)     राशि (14 वर्ष) (रूपये में)     राशि (21 वर्ष) (रूपये में)

1000       14000    46,821

2000       28000    93,643

5000       70000    2,34,107

10000    140000  4,68,215

20000    280000  9,36,429

50000    700000  23,41,073

100000  1400000 46,82,146

125000  1750000 58,52,683

150000  2100000  70,23,219