अमृतसर. पंजाब में सरकार न केवल नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बल्कि नशा छोड़ने वालों को अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करने के काबिल भी बना रही है। इसके तहत उन्हें इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग और बेकरी उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा, उद्योगों की नवीनतम जरूरतों के अनुसार भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
उन्हें ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल भी है। इस संबंध में, जिला प्रशासन मोगा के गांव जनेर में संचालित सरकारी नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्र में भर्ती मरीजों को इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से पंजाब हुनर विकास मिशन के तहत चलाया जा रहा है। 41 मरीज दो बैचों में मुफ्त इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। पहला बैच 29 मार्च और दूसरा 7 अप्रैल, 2025 को शुरू हुआ। इसमें क्रमशः 26 और 15 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण शुरू किया।

45 दिनों की यह ट्रेनिंग नशे की लत से उबर रहे व्यक्तियों को रोजगार योग्य कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से दी जा रही है, ताकि उनका पुनर्वास और समाज में पुनः एकीकरण संभव हो सके। ट्रेनिंग पूरी होने पर, विद्यार्थियों को प्रमाणित सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने कहा कि मरीजों में मनोरंजक गतिविधियों और कौशल विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि उनकी रिकवरी और पुनर्वास में मदद की जा सके। जिला प्रशासन दवाइयों और टेस्ट किट सहित जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर हर चुनौती व जरूरत का तुरंत समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मोगा इन पहलों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए समर्पित है। यह ध्यान देने योग्य है कि जिला प्रशासन ने पहले भी फास्ट फूड और बेकरी उत्पादों के निर्माण में प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी।
रोजगार शुरू करने के लिए प्रशिक्षण
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन जिले के युवाओं की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और विद्यार्थियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। अपनी पहचान गोपनीय रखने वाले विद्यार्थियों ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का इस अवसर के लिए धन्यवाद किया और कहा कि वे प्रशिक्षण से संतुष्ट हैं। वे इलाज पूरा होने के बाद समाज में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए अपना काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
- Putin India Visit: पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर, PM मोदी, सीतारमण समेत कई VIP मौजूद; राहुल-खरगे को न्योता न मिलने पर कांग्रेस बोली- ‘यह आश्चर्यजनक’
- रफ्तार ने रोकी सांसेंः कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 5 गंभीर घायल
- ‘सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हो FIR..’, 45 साल पुराने केस में शख्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कहा- नागरिकता लेने से पहले ही कर दिया था ये गैर कानूनी काम
- MP में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रक ने वेगनआर को मारी टक्कर, 2 गंभीर घायल
- ODISHA NEWS: दहेज केस को लेकर आपस में भिड़े 2 पुलिसकर्मी, IIC ने ASI को मारा थप्पड़, दोनों लाइन हाजिर


