ड्राइविंग के दौरान आपका Steering पकड़ने का तरीका बहुत अहमियत रखता है. अक्सर ड्राइविंग सीख रहे बिगिनर ड्राइवर्स स्टीयरिंग पकड़ने के तरीके पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन ऐसा करना सही नहीं है कि क्योंकि अगर आप स्टीयरिंग पकड़ने का सही तरीका जान लें तो ड्राइविंग को बेहद सुरक्षित बना सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कार चलाते वक्त Steering कैसे पकड़नी चाहिए.

न समझें खेल

कार में सफर के दौरान कई बार ड्राइवर कार पर कंट्रोल खो देता है. जिस कारण हादसे काफी बड़े भी हो जाते हैं. ऐसे लोग कार चलाते हुए इसे एक खेल की तरह लेते हैं. जबकि ऐसा करने पर ही हादसे होते हैं. इसलिए जब भी कार चलाएं तो पूरी जिम्मेदारी से और नियमों का पालन करते हुए ही चलानी चाहिए. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

करते हैं ये गलतियां

कार चलाते हुए Steering को कभी भी खेल नहीं समझना चाहिए. ऐसा करने पर ही सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. बहुत से लोग गाड़ी की स्टीयरिंग को एक हाथ से मोड़ते हैं या फिर उस पर एक छोटा व्हील लगाकर गाड़ी की स्टीयरिंग एक हाथ से ऑपरेट करते हैं. बहुत से लोग Steering पर ग्रिप बनाने के बजाए ग्रिप छोड़-छोड़कर उसे संभालते रहते हैं. कुछ लोग गाड़ी की स्टीयरिंग को ऊपर की तरफ से पकड़कर रखते हैं. ये सारे तरीके गलत हैं. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

कार स्टीयरिंग पकड़ने के टिप्स

हमेशा दोनों हाथों से Steering पकड़ें.
दोनों हाथों को 9 और 3 बजे की स्थिति में रखें.
स्टीयरिंग को कसकर न पकड़ें, लेकिन ढीला भी न छोड़ें.
स्टीयरिंग को बार-बार बेवजह न घुमाएं.
अगर आप तेजी से मोड़ रहे हैं, तो स्टीयरिंग को दोनों हाथों से कसकर पकड़ें.