रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तरफ लोग 2019 के आगाज होने पर नए साल का जश्न मना रहे थे, तो दूसरी ओर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल अंबेडकर अस्पताल के पास एक ओवरलोड ट्रक बीच सड़क पर धंस गया और वह पलटते- पलटते बच गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस तरह की घटना से सड़क निर्माण पर भी सवाल उठना लाजमी है. इस तरह रायपुर की सड़क भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है और सड़के घटिया क्वॉलिटी की मटेरियल से बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मामला फाफाडीह थाना इलाके का है. जहां मंगलवार रात करीब 12.30 बजे एक ओवरलोड ट्रक का टायर बीच सड़क पर धंस गया. गनीमत यह रही कि ट्रक पटलने से बच गया और समय रहते संभल गया. ट्रक के बीच सड़क में धंसने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. नए साल में ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से आवागमन कुछ देर तक बाधित रहा.

ड्राइवर के मुताबिक अचानक उसका ट्रक तेजी से झटका खाते हुए रुक गया और एक तरफ झुक गया. लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो गया है. नीचे उतरकर देखा तो तब उसे पता चला कि उसके ट्रक का टायर बीच सड़क पर धंसा हुआ है. पीछे से आ रही अन्य ट्रक भी तेज रफ्तार में थी और गनीमत रही कि वो पीछे से टकराते हुए बच गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

हालांकि घटना के तुरंत बाद ही मौके पर फाफाडीह थाना पुलिस पहुंच गई है औऱ जाम लगे ट्रैफिक को दुरुस्थ किया. तब जाकर बाकी वाहन वहां से निकल सकी. बता दें कि सड़क का ऐसा ही हाल बिलासपुर में भी देखने को मिला था. जहां एक के बाद एक शहर की कई सड़के धंस गई थी.