इंडोनेशिया। इंडोनेशिया का एक फल इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी कीमत और इसका बदबूदार स्वाद की वजह से सोशल मीडिया में इसे शेयर किया जा रहा है. ड्यूरियन फल के नाम से मशहूर यह फल इंडोनेशिया में 500 डॉलर में बिक रहा है.
इस फल को ‘किंग ऑफि फ्रूट्स’ भी कहा जाता है. इस फल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया का सबसे बदबूदार फल है. इसे जिस किसी भी स्टोर में बेचा जाता है वहां अलग से शीशे वाले बॉक्स में सैटिन के कपड़े पर इसे रखा जाता है.
इसकी कीमत और खासियत की वजह से लोग इसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. इसे खाने वाले लोग बताते हैं कि इस फल का स्वाद गंदे नाले या फिर मोज़ों की बदबू में मिठास जैसा स्वाद लगता है. इंस्टाग्राम यूजर्स इस फल की फोटोज और वीडियो शेयर करके इसकी कीमत की तुलना अन्य समानों से करते हैं.