डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” (Heeramandi: The Diamond Bazaar) को दुनियाभर में काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ये नेटफ्लिक्स पर छाई रही थी. हाल ही में नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये सीरीज इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाली नॉन इंग्लिश सीरीज की लिस्ट में टॉप पर आ गई है.
“हीरामंडी: द डायमंड बाजार” (Heeramandi: The Diamond Bazaar) के विजुअल्स, कमाल की परफॉर्मेंस, दिलचस्प कहानी और जबरदस्त म्यूजिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. नेटफ्लिक्स ने अपने Q2 2024 अर्निंग्स कॉल में घोषणा की है कि ये सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया की अब तक की सबसे पॉपुलर ड्रामा सीरीज है. इस वेब सीरीज को 15 मिलियन बार देखा गया है. यह सीरीज 43 देशों में चार हफ्तों तक ग्लोबल टॉप 10 टीवी (नॉन-इंग्लिश) लिस्ट में रही और 11 हफ्तों तक भारत की टॉप 10 टीवी लिस्ट में रही. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
नेटफ्लिक्स के को-सीईओ का रिएक्शन
कंपनी की Q2 2024 अर्निंग्स कॉल के दौरान SLB के बारे में बात करते हुए नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस ने कहा- “SLB भारत के सबसे मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए यह बहुत ही महत्वाकांक्षी सीरीज बनाई, जिसके हर एपिसोड का डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है. यह भारत में अब तक की हमारी सबसे बड़ी ड्रामा सीरीज है.” Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
उन्होंने आगे कहा- ‘संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इकलौते भारतीय फिल्म मेकर हैं जो फिल्म मेकिंग के सभी एरिया की जानकारी रखते हैं. जिसमें विजुअल्स, परफॉर्मेंस, स्टोरी टेलिंग, म्यूजिक और सेट डिजाइन शामिल हैं. वह भारतीय सिनेमा की विरासत को आगे बढ़ाने वाले एकमात्र फिल्ममेकर हैं, जिसे दुनिया भर में बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपना खुद का म्यूजिक लेबल ‘भंसाली म्यूजिक’ भी शुरू किया है. इस लेबल के बैनर तले पहला गाना, “सकल बन”, उनके डेब्यू वेब शो ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक