दिल्ली। पीने वाले वैसे तो पूरी दुनिया में हैं और सबके पसंदीदा ब्रांड होते हैं। हम आपको ऐसी वाइन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी कीमत और खासियत सुनकर ही आपका नशा काफूर हो जाएगा।

दरअसल यूरोपीय देश हंगरी के वाइन उत्पादकों ने बड़ी मेहनत से चुनिंदा वाइन प्रेमियों के लिए सालों की मेहनत से वाइन तैयार की है। इस वाइन को सिर्फ बेहद खास शौकीनों के लिए तैयार किया गया है। इसलिए इसकी कीमत भी बेहद खास रखी गई है। वाइन की एक बोतल की कीमत 40 हजार यूएस डालर यानि करीब 28 लाख भारतीय रूपये रखी गई है। वैसे ज्यादातर लोगों का नशा तो इस वाइन की कीमत सुनकर ही उतर जाता है। आखिरकार इस कीमत में तो बंदा लग्जरी कार ले लेगा।

इस वाइन को दुनिया की सबसे महंगी वाइन बताया जा रहा है। इसका नाम इसेंसिया 2008 डिसेंटर है। इसकी अब तक सिर्फ 20 बोतलें तैयार की गई हैं। अब तक इस वाइन की 11 बोतलें बिक चुकी हैं। इसकी एक्पायरी डेट 80 साल बाद है। तब तक आप चाहें तो इसे अपने बार मे संभालकर रख सकते हैं। तो, आप भी चुनिंदा किस्म की वाइन के शौकीन हैं और अपनी जेब से इतने रुपये ढीले कर सकते हैं तो ये वाइन आपके लिए ही है।