दिल्ली. अगर आप भी दुनिया घूमने और तरह-तरह के पकवान खाने के शौकीन हैं तो जल्दी ही आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। यूके स्थित एक कंपनी विभिन्न जगहों पर घूमने और शाकाहारी खाना खाने के लिए 50 हजार यूरो (38 लाख 72 हजार रुपए) तक वेतन देगी।
वाइब्रेंट वेगन कंपनी ने एक नौकरी के लिए विज्ञापन दिया है जिसमें डायरेक्टर ऑफ टेस्ट के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति को कई देशों में घूम-घूम कर शाकाहारी खाने का स्वाद चखना पड़ेगा।
कंपनी आपको भारत, चीन, तुर्की, चिली, मेक्सिको और जापान जैसे देशों में भोजन चखने के लिए भेजेगी। यहां भोजन खाने के बाद आपको कंपनी को फीडबैक भेजना पड़ेगा। वाइब्रेंट वेगन एक सोशल इंटरप्राइज कंपनी है जो शाकाहारी खाद्य उत्पादों पर काम करती है। यह कंपनी युद्धग्रस्त इलाकों में बच्चों के लिए खाना भेजने का काम करती है।
विभिन्न देशों के इस टूर को पूरा करने में चार माह का समय लगेगा। इस दौरान आने-जाने, रहने, खाने और घूमने का सारा खर्च कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। इस दौरान आप जितनी मर्जी उतना शाकाहारी खाना खा सकेंगे। इस नौकरी के लिए 50 हजार यूरो वेतन मिलेगा। इसके अलावा बीमार रहने के दौरान वेतन और 28 छुट्टियां भी मिलेंगी।
इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार कंपनी को नए शाकाहारी खाद्य उत्पाद बनाने में मदद करेंगे और साथ ही अन्य देशों में नए ब्रांच खोलने में मदद करेंगे। उम्मीदवार को फूड इंडस्ट्री में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इस पद पर हफ्ते में 35 घंटे या उससे ज्यादा समय तक भी काम करना पड़ सकता है।
इस पद के लिए उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जाएगा और तरह-तरह के व्यंजन खिलाकर उनके स्वाद के ज्ञान को भी परखा जाएगा। कंपनी के संस्थापक इएन ब्रुक हैमिल्टन ने कहा, हमने पहले कभी ऐसे पद पर किसी को नहीं रखा। हम इस पद पर नियुक्ति को लेकर काफी उत्साहित हैं।