दिल्ली. क्या आप अक्सर आलसीपन महसूस करते हैं? काम के समय आपको सोने की इच्छा होती है? अगर ऐसी फीलिंग्स आपको भी हो रही है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के लिए काम करने का आपका एक सपना पूरा हो सकता है। चौंकिए नहीं यहां पर आपको किसी तरह का रॉकेट साइंस का काम नहीं करना है। आप जैन कर हैरान रह जायेंगे कि यहां पर आपके लिए बस बेड पर लेटने का जॉब है।
बस इतने आसान काम के लिए एजेंसी आपको मोटी रकम देगी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसके लिए यूरोपियन स्पेस एजेंसी से हाथ मिलाया है। कृत्रिम गुरुत्व शक्ति पर सोने की क्रिया पर अध्ययन करने के लिए इन दोनों स्पेस एजेंसियों ने हाथ मिलाया है। आपको ये जान कर बैहद हैरानी होगी कि एजेंसी इसके लिए आपको लाखों में रुपए की सैलरी देगी।
इस अध्ययन के माध्यम से वैज्ञानिक ये जानने की कोशिश करेंगे कि अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में किस तरह से कृत्रिम गुरुत्व शक्ति की मदद मिल सकती है। इस प्रयोग के लिए नासा को 12 पुरुषों और 12 महिलाओं की जरूरत है इसके लिए उनकी आयु सीमा 24 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
काम सिर्फ इतना है कि यहां आपको 2 महीने के लिए बेड पर लेटे रहना है और इस काम के लिए एजेंसी 18500 डॉलर यानि की करीब 13 लाख रुपए की सैलरी देगी। बेड रेस्ट स्टडी जर्मन एयरोस्पेस सेंटर में किया जाएगा। बेड पर केवल सोना ही नहीं आराम करने खाने, मनोरंजन से लेकर हर तरह की क्रियाएं आपको बेड पर ही करनी होगी।