दिल्ली। देश के नेताओं में जहां वीआईपी बनने की होड़ लगी है, वहीं छोटे से देश थाईलैंड के राजा ने एक उदाहरण सबके सामने पेश किया है।
थाइलैंड के राजा ने दुनिया भर के वीआईपी खासकर भारत के नेताओं को आईना दिखाया है। देश के राजा ने पुलिस को शाही वाहनों के निकलने के दौरान बैंकॉक की सड़कों को पूरी तरीके से बंद न करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी तरह का विशेष ट्रीटमेंट न दिया जाय और लोगों को मेरी वजह से दिक्कत न होने पाये।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड के राजा महाराज वजिरालॉन्गकोर्न ने राजधानी बैंकॉक में यातायात के लिए नए नियम जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि राजा को किसी तरह का विशेष ट्रीटमेंट ना दिया जाय। जब उनका काफिला सड़कों पर निकल रहा हो।