दिल्ली. एक-दो-तीन बच्चों के एकसाथ पैदा होने की खबरें हमने खूब सुनी हैं. कभी-कभी चार बच्चों के पैदा होने खबरें भी मीडिया की सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन एक साथ कोई महिला आठ बच्चों को जन्म दे तो ये काफी अचरज भरा ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लगता है. पर ये है बिल्कुल सच.
दरअसल वाशिंगटन में रहने वाली नादिया सुलेमान ने 2009 में आठ बच्चों को जन्म दिया था. जिसके बाद नादिया मीडिया की सनसनी बन गई थी. दरअसल वे पहले से छह बच्चों की अम्मा थी लेकिन उनकी और बच्चों की ख्वाहिश जानकर डाक्टरों ने उनको आईवीएफ के जरिए बच्चा पैदा करने की सलाह दी.
नादिया ने एक आईवीएफ हास्पिटल से संपर्क किया जहां उनके शरीर में एक दर्जन भ्रूण प्रत्यारोपित किए गए. खास बात ये रही कि इनमें से आठ भ्रूण बच्चों में तब्दील हो गए और नादिया एक साथ आठ बच्चों की मां बन गई. साल 2009 की ये सबसे सनसनीखेज औऱ सुर्खियों वाली खबर थी. इस घटना के बाद नादिया के घर के बाहर पत्रकारों का तांता लग गया.
मशहूर होस्ट ओफ्रा विनफ्रे के शो में भी नादिया की कहानी दिखाई गई. उन पर ढेर सारी डाक्यूमेंट्री बनी. दरअसल, भले ही थोड़े समय के लिए नादिया को लाइमलाइट मिल गई हो लेकिन एक साथ चौदह बच्चों की मां होना किसी चुनौती से कम नहीं था. नादिया ने जैसे-तैसे अपने बच्चों को पाला-पोसा और अब वे अपने बच्चों के बड़े होने के बाद थोड़ा सुकून से जिंदगी बसर कर रही हैं. नादिया महिलाओं की काउंसिलिंग करके अपना घर चलाती हैं लेकिन उनका चौदह बच्चों का परिवार अब भी कईयों के लिए अजूबा है.