नई दिल्ली.  इंटरनेट के इस दौर में Youtube हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बनते जा रहा है, आज खाना बनाने से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक पर लोग इस प्लेटफॉर्म पर निर्भर होते जा रहे हैं. इसी चक्कर में कई बार लोग घातक कदम भी उठा देते हैं. कुछ ऐसा ही आत्मघाती कदम उठा लिया  तमिलनाडु के तिरुपुर में एक युवती ने. दरअसल ये महिला यूट्यूब के वीडियो के जरिए खुद की डिलवरी कराने की कोशिश कर रही थी , लेकिन इस प्रयास में ज्यादा खून बहने से इस युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ परिचितों ने उसे ऐसा करने की सलाह दी थी. परिवार वालों को भी डॉक्टरों पर भरोसा नहीं था.

महिला का नाम क्रिथिगा बताया जा रहा है, वो एक स्कूल टीचर थी. उसकी एक तीन साल की बेटी है. उसका पति कपड़े की कंपनी में काम करता है. बताया जा रहा है पति-पत्नी प्राकृतिक औषधीय प्रथाओं पर भरोसा करते थे. इसलिए दोनों ने घर पर ही अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था. इसलिए दोनों ने किसी भी अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के लिए पंजीकरण भी नहीं करवाया था.

क्रिथिगा ने अपने पति कार्थिजेयान के साथ मिलकर दूसरे बच्चे की डिलीवरी घर में ही करने का फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर डिलीवरी करने के वीडियो देखे. इनमें बताया गया था कि गर्भवती महिला की मदद कैसे करें.

महिला के पिता राजेंद्रन ने बताया कि डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी. तो वे दोपहर करीब दो बजे बेटी को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन बेटी को बचाया नहीं जा सका. नवजात का क्या हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है.