लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला किया। मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर ममता बनर्जी को परेशान करने का आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी पहले अपनी पत्नी का सम्मान करें न की बात करें ।
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा मैया के साथ भी वादाखिलाफी की है। गंगा की सफाई के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर दिए लेकिन सफाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ा है, जिससे रक्षा सौदे भी अछूते नहीं है।
मायावती ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज भाजपा द्वारा देश की जनता को जो प्रताड़ित किया जा रहा है, उसका मुख्य कारण कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन के बाद कांग्रेस ही काफी लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन उसने न गरीबी दूर की, न बेरोजगारी, न ही किसान खुशहाल नजर आए और न ही अन्य जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद हुई।