लखनऊ. घरेलू कलह की वजह से दो धडो में बटी समाजवादी पार्टी में अब मुलायम सिंह यादव को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाकर राजनीति शुरू कर दी है. शिवपाल चाहते हैं मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश का पाला छोड़ कर भाई के साथ आ जायें.

वहीं अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह यादव को किसी भी कीमत पर चाचा के खेमे में नही जाने देना चाहते हैं. समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के कई पम्पलेट व पोस्टर सोशल मीडिया में चल रहे हैं. जिसमे नेताजी मुलायम सिंह यादव की तश्वीर सबसे ऊपर लगी हुई है लेकिन अभी तक मुलायम सिंह यादव की तरफ से ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर वो किसका साथ देंगे.

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन से डेढ़ साल पहले शिवपाल सिंह यादव फैन्स एसोसियेशन बनी थी. फैन्स एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों में अपने पैर जमा चुकी है. फैन्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने हर विधानसभा और वार्डों और गांवों में चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम भी शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी से नाराज कार्यकर्ता समाजवादी सेक्युलर मोर्चे में शामिल हो रहे है. समाजवादी मजदूर सभा के 500 कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी छोड़ कर सेक्युलर मोर्चे में शामिल हो गए थे.