दिल्ली. डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रपौत्र और वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश अंबेडकर के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल, उन्होंने कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले पर बात ना करने को लेकर वह चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजेंगे।
उन्होंने कहा था, ‘हमारी सरकार को सत्ता में आने दो, हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें 2 दिन जेल में रखेंगे। आयोग अब तटस्थ नहीं है। यह भाजपा के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है।’
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रैली में अंबेडकर के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों से मामले पर रिपोर्ट तलब की।