लखनऊ. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा-बसपा व रालोद गठबंधन के नेताओं ने मिर्जापुर और चंदौली में संयुक्त जनसभा की।

जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मोदी फिर से सत्ता में आ गये तो आरक्षण को खत्म कर देंगे। इसके साथ ही गठबंधन नेताओं ने भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि अब भाजपा सरकार के जाने में छह दिन बचे हैं उसे कोई भी बचा नहीं सकता।

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि अब भाजपा सरकार के जाने में छह दिन बचे हैं उसे कोई भी बचा नहीं सकता। भाजपा की फिर सरकार बनी तो देश में लोकतंत्र नही बचेगा। आरक्षण भी नहीं बचेगा। उन्होने कहा प्रधानमंत्री पूरे पांच साल विदेशों में घूमते रहे वहीं की पत्रिकाओं ने भी लिखा है कि मोदी सरकार वापस आई तो भारत में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। मोदी समाज में विभाजन की राजनीति करते है।