लखनऊ. नेताओं के विवादित बयान अक्सर उनके साथ-साथ उनकी पार्टियों के गले की फांस बन जाते हैं. नेताओं की फिलसती जुबान और बदजुबानी अक्सर नए-नए विवादों को जन्म देती है. यूपी के एक बड़े मुस्लिम नेता ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो न सिर्फ अमर्यादित है बल्कि महिला संगठनों की त्यौरियां इस बयान के बाद चढ़ गई हैं.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड मुस्लिम नेता और पूर्व मंत्री आजम खां अपने विवादित बयानों के चलते खूब सुर्खियां बटोरते हैं. उन्होंने ऐसा ही एक विवादित बयान देकर फिर से हंगामा खड़ा कर दिया है. फिल्म अभिनेत्री औऱ कभी समाजवादी पार्टी से सांसद रही जया प्रदा ने पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि पदमावत फिल्म देखकर उसके खिलजी के किरदार में मुझे आजम खान का किरदार दिख रहा था.

जया प्रदा के इस बयान के बाद आजम खान का उबलना स्वाभाविक था. जब पत्रकारों ने उनसे जया प्रदा के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो हमेशा की तरह विवादों मे रहने वाले आजम खान ने एक और विवादित बयान देकर अपनी भड़ास निकाल ली. आजम ने कहा कि एक नाचने-गाने वाली ने मेरे खिलाफ टिप्पणी की. मैं नाचने-गाने वालियों के मुंह नहीं लगता. अगर मैं उनके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करूंगा.