दिल्ली. लोकतांत्रिक जनता दल सुप्रीमो शरद यादव राजद के टिकट पर मधेपुरा सीट से चुनावी दंगल में उतरे हैं। शरद ने प्रचार के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी अगर दोबारा चुनाव जीतते हैं तो मुझे जेल भिजवा देंगे या गोली मरवा देंगे।
सौर बाजार में यादव ने चुनावी सभा में कहा, मोदी जीत गया तो समझो मुझे या तो जेल भेजवा देंगे या फिर गोली भी मरवा देंगें। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान होकर महागठबंधन के हाथ को मजबूत करें।
शरद यादव बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी।