स्पोर्ट्स डेस्क. अभी हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई. जहां टीम इंडिया भले ही सीरीज हार गई। लेकिन टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ हुई। दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने इंडियन गेंदबाजों की तारीफ की, तारीफ करने के लायक भारतीय टीम के गेंदबाजों ने प्रदर्शन भी किया। अगर पहले टेस्ट मैच की तरह इंडियन बल्लेबाज गेंदबाजों को सपोर्ट करते तो हो सकता था कि रिजल्ट कुछ दूसरा होता। क्योंकि गेंदबाजी तो अच्छी हो रही थी। लेकिन बल्लेबाजी उतनी ही फ्लॉप चल रही थी। टीम के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी सभी तेज गेंदबाजों ने वक्त के साथ बहेतर गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इसी साउथ अफ्रीका दौरे से की। टी-20 और वनडे क्रिकेट के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। और अपने शुरुआती टेस्ट सीरीज में ही बुमराह ने 5 विकेट लेने का कारनाम भी कर दिखाया है। लेकिन इसके बाद भी वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ने बुमराह की गेंदबाजी के लिए कह दी बड़ी बात.

माइकल होल्डिंग ने कहा…

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कहा कि उन्हें जसप्रीत बुमराह के नई गेंद से गेंदबाजी करने पर शक है। बुमराह के गेंदबाजी करने की तकनीक इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए उनकी पहली पसंद नहीं बनाता। होल्डिंग ने आगे कहा कि उन्हें पूरा भरोसा नहीं है कि वो नई गेंद से गेंदबाजी के लिए अच्छा गेंदबाज होगा। वो नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद दूर रखने में जूझता है। इसलिए वो विदेशी दौरों पर उनकी पहली पसंद नहीं होगा। उनकी पहली पसंद हमेशा भुवनेश्वर कुमार होगा। जब भारत-इंग्लैंड में खेलेगा, तो पिच साउथ अफ्रीका से बिल्कुल ही अलग होगी। होल्डिंग के मुताबिक वो बुमराह को नहीं खिलाएंगे। क्योंकि वो गेंद को फेंकता है। वहां कि पिच पर ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो गेंद को सतह पर लगाए औ इसे थोड़ा मूव भी कराए।

पुरानी गेंद में है वैरिएशन

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कुछ मामलों में जसप्रीत बुमराह की तारीफ भी की, होल्डिंग ने आगे कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पुरानी गेंद से काफी वैरिएशन करता है। उन्होंने कहा वो तेजी से गेंद फेंकता है। और इसलिए उसे सेंचुरियन में दूसरी पारी में 2 विकेट मिले और वांडर्स में 5 विकेट, जब वो तेज गेंद फेंकता है तो गेंद ऊपर नीचे रहती है। और इस रफ्तार से बल्लेबाज के पास रिएक्शन के लिए समय नहीं होता है।

जानिए जसप्रीत बुमराह के बारे में…

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं। गेंदबाजी एक्शन में इनकी अलग स्टाइल, टी-20 वनडे में कमाल की गेंदबाजी और अब टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू भी कर लिया है। और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित भी कर रहे हैं।

वनडे में जसप्रीत बुमराह- 31 वनडे मैच में 56 विकेट

टी-20 में बुमराह- 32 टी-20 मैच में 40 विकेट

टेस्ट में बुमराह- 3 टेस्ट मैच में 14 विकेट