स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट इतिहास में जब भी तेज गेंदबाजों की सूची तैयारी की जाएगी उसमें श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का नाम जरूर शामिल किया जाएगा. अपने अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन से सुर्खियां बटोरने वाले मलिंगा वर्षों तक श्रीलंका (Sri Lanka) की तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे हैं. उनके स्लिंग एक्शन और सटीक यॉर्कर ने दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों को अपने घुटने टेकने पर मजबूर किया है. अब उनका बेटा डुविन मलिंगा (Duvin Malinga) भी अपने पिता की राह पर निकल पड़ा है. डुविन का अपने पिता के एक्शन में गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मलिंगा भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मलिंगा मुंबई इंडियन्स (MI) के गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ थे. इस लुभावनी टूर्नामेंट में उनका नाम अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल है. आईपीएल से बतौर खिलाड़ी 2020 में उन्होंने संन्यास लिया, जिसके बाद कोच के रूप में उनकी नई पारी की शुरुआत हुई. इस वर्ष की शुरुआत में मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2023) में उन्हें मुंबई इंडियन्स की सहयोगी फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क ने अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. अब उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट में मलिंगा एमआई न्यूयॉर्क के साथ हैं. इस दौरान उनके बेटे डुविन भी मेजर लीग क्रिकेट के लिए उनके साथ अमेरिका गए हैं. एमआई न्यूयॉर्क टीम के नेट सेशन के दौरान डुविन को भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया. नेट्स के बाहर से उन्हें देखने के बाद उनके पिता ने टिप्पणी की. मलिंगा ने कहा कि प्राकृतिक एक्शन. उसे सीधी और तेज गेंदबाजी करने की जरूरत है. अगर वह इसे कर लेता है तो इस कौशल को सीख सकता है. डुविन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एमआई न्यूयॉर्क ने लिखा कि जब आप मलिंगा हैं और निशाने पर हो, डुविन के पास सबसे अच्छे शिक्षक हैं.