दिल्ली. अगर कोई आपसे कहे कि काम वाली बाई का विजिटिंग कार्ड आपने देखा है तो आप अचरज में पड़ जाएंगे लेकिन पुणे शहर के बावधान इलाके में रहने वाली एक काम वाली बाई का विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, पुणे में हाउस मेड का काम करने वाली गीता काले लोगों के घरों में काम करती थी और वो काम को लेकर काफी परेशान रहती थी. उनकी परेशानी को देखकर उनकी परिचित एक ब्रांडिंग मैनेजर धनश्री शिंदे के दिमाग में आइडिया आया कि  उनका अच्छा सा विजिटिंग कार्ड डिजाइन कर दिया जाय और उस पर उनके काम के रेट लिख दिये जाएं ताकि गीता को काम मिलने में आसानी रहे.

गीता के विजिटिंग कार्ड में उनके फोन नंबर से लेकर उनके हर काम के रेट लिखे हैं. गीता की कहानी उनकी कालोनी में रहने वाली अस्मिता जावड़ेकर ने फेसबुक पर शेयर किया, जो देखते देखते वायरल हो गई. अब गीता को काम देने के लिए लोगों की लाइन लग गई है.